धमतरी / खिलेश्वर नेताम :- धमतरी जिला के नगरी भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में भाजपा ने बड़ी कार्रवाई किया है, मामले में भाजपा ने सात कार्यकर्ताओं की पार्टी से सदस्यता निष्कासित कर दिया है,इस संदर्भ में जगदीश रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी ने निष्कासन आदेश जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक सात लोगों पर कार्रवाई की गई है।
निखिल साहू,सदस्य युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति,शैलेंद्र धेनुसेवक, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल नगरी..भोला शर्मा कार्यकर्ता,गज्जू शर्मा युवा मोर्चा कार्यकर्ता,रवेंद्र साहू ,संत कोठारी और सुनील निर्मलकर अध्यक्ष युवा मोर्चा मण्डल नगरी का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत धमतरी के क्षेत्र क्रमांक 12 में टिकट वितरण के बाद भाजपा ने अरुण सार्वा को अपना भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद नाराज कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यलय में तोड़फोड़ कर समान बहार निकालकर आग के हवाले कर दिया था,वहीं अब मामले में प्रदेश महामंत्री भाजपा जगदीश रामू रोहरा ने बड़ी कार्रवाई की है।
Live Cricket Info