कोयलीबेड़ा / कांकेर : – शासकीय प्राथमिक शाला तुरसानी में एक ही शिक्षक के भरोसे कक्षा पहली से पांचवीं तक के 32-33 विधार्थीयों के भविष्य संवर रहा है । वहीं आज स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिला, स्कूल में शिक्षक की अनुपस्थित होने के कारण बच्चे स्कूल भवन के छत मे चढ़ रहे थे । ग्रामीण जब स्कुल के पास पहुंचे तो बच्चों को नीचे उतरने को कहा गया । और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोयलीबेड़ा के ABO को फोन से सम्पर्क कर यहां की प्रा.शाला तुरसानी में शिक्षक की जानकारी ली गई तो शिक्षक मीटिंग में जाने की जानकारी दिया गया लेकिन जब ग्रामीणो ने सुचना पंजी को देखा तो सुचना पंजी में किसी तरह की सुचना अंकित नही की गई थी l खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा को अगर इस शाला में शिक्षक की मीटिंग मौखिक दी गई थी तो उस शाला में वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था कर दी जानी थी लेकिन ऐसा नही किया गया । इससे स्पष्ट होता है कि यहां के शिक्षा व्यवस्था सही नहीं है ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकता है, जिसके जिम्मेदार कौन होगा ?
Live Cricket Info
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!

