भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम:- भानुप्रतापपुर क्षेत्र का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र जहां सैकड़ों मरीज अपना इलाज़ कराने आते है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम हमेशा देखने को मिलता है हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई समस्याएं है कभी चिकित्सकों की समस्या कभी वाहनों की समस्या और अब भरी गर्मी में पीने के पानी की समस्या से मरीजों को जुझना पड़ रहा है । इस समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे से शिकायत की कि पिछले कुछ घंटों से पानी न शौचालय में पानी आ रही है और न ही पीने के लिए की व्यवस्था है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मंडल अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी को फोन किया गया पर उनके द्वारा फोन ना उठाने पर एसडीएम साहब को सूचना देकर इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करने का आग्रह किया है ।
मण्डल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे ने कहा कि भीषण गर्मी है और प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपना इलाज़ कराने आते हैं ऐसे में संस्था प्रमुख को सामान्य व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, और उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार है और लगातार स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहे हैं परन्तु गैरजिम्मेदार अधिकारियों के कारण मरीजों और आमजन को पीने की पानी जैसे समस्या से जूझना पड़ रहा है, अध्यक्ष खापर्डे ने इस समस्या का जल्द निराकरण करने की हिदायद दी और कहा है कि अगर आने वाले समय में यही रवैया रहा तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
Live Cricket Info
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!

