बीजेपी सरकार नक्सलवाद के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस लगातार नक्सल मामले पर सवाल खड़े कर रही है… नक्सलियों ने लगातार प्रेस नोट जारी कर सरकार से शांति वार्ता की अपील की है… इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि अगर कोई एक भी नक्सली हमसे बात करना चाहता है तो हम तैयार है… मुख्य धारा में आइए…आपका स्वागत है… लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस इस प्रेस नोट को संदिग्ध बता रही है.. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक भेज ने कहा कि हो सकता है सरकार अपनी वाहवाही लूटने के लिए प्रेस नोट खुद से जारी करवा रही है गृह मंत्री मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कर सकते हैं….
Live Cricket Info
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!
