कांकेर/ खिलेश्वर नेताम :- कांकेर जिला से लगभग 25 किलो मीटर तालाकुर्रा में बने डोंगरी बांध जलाशय से लगभग 400 से अधिक किसान आश्रित है, किसान बारिश के दिनों में अपने फसलों के उत्पादन के लिए इसी जलाशय के पानी का खेती कार्यों में उपयोग करते थे, लेकिन 2017 में हुए भारी बारिश के कारण बांध के कुछ हिस्सा टूट गया था जिसके चलते किसानों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था, बांध के मरम्मत कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सरपंचों के द्वारा भी कई बार आवेदन भी दिए जा चुके थे। कई बार प्रशासन को आवेदन देने के बाद आज किसानों की मांग पूरी हुई,158.25 लाख से मरम्मत होने वाला डोंगरी बांध जलाशय का आज कांकेर लेकर विधायक आशाराम नेताम ने vidhi विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। इस बांध का पुनः मरम्मत होने से किसानों में काफी खुशी भी देखने को मिल ग्रामीणों ने सरपंच और विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इस विषय को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी जो अब जाकर पूरा हुआ है । इससे निश्चित ही खेती कार्यों में तेजी आयेगी और इसका लाभ पूरे गांव के प्रभावित किसान भाई लेंगे,इसके साथ ही ग्रामीणों ने भाजपा सरकार का भी आभार जताया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आशाराम नेताम,सरपंच विनोद रावटे, उप सरपंच जितेंद्रकुमार साहू, जनपद सदस्य उमेश साहू, सभापति सहकारिता उद्योग पंचुराम नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष डाकेश साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष संजय जैन, गांव पटेल जोगीराम नरेटी, गांव की गायता देवनाथ नरेटी, गांव के गणमान्य नागरिक नारायण जैन, संता तेता, महेश भुवार्य, तिरमक जैन,ईमेंद्र जैन, देवानंद जैन, अनिल यदु,अलीत सिन्हा, अंगद जैन, हेमलाल कुलदीप एवं जल संसाधन विभाग से आए एसडीओ एस. आर.जाटव इंजीनियर धर्मेंद्र मेश्राम एवं पंचायत के समस्त पंचगण के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
Live Cricket Info