शिक्षकों की भर्ती में वादाखिलाफी, आत्मानंद विद्यालयों में बजट कटौती एवं सीजी सेट के परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं में आक्रोश
कांकेर/ खिलेश्वर नेताम :- आज कांकेर जिला एनएसयूआई के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कांकेर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित राय ने कहा- कि भाजपा की सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत 10464 शासकीय विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है जिससे 35000 शिक्षकों के पद समाप्ति की ओर है जो शिक्षा के अधिकार 2009 का उल्लंघन किया जा रहा है जबकि भाजपा के विधानसभा चुनाव 2023 के मोदी की गारंटी के अंतर्गत प्रदेश में 57000 शिक्षकों की भर्ती का वादा जो अब जुमला रह गया है एक तरफ छात्रों के साथ अत्याचार करने पर उतर गई आत्मानंद स्कूल एवं शासकीय स्कूलों बजट से वंचित रखा जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जा रहे है बिजली विभाग के बिल का नोटिस इन विद्यालयों में दिया जा रहा भुगतान न होनी की स्थिति में विद्युत काटने का नोटिस ये प्रशासनिक आवेदनशीलता है ओर छात्रों के अधिकार का हनन है सीजी सेट के परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए है परीक्षा लगभग साल भर के करीब होने को है ये सरकार युवाओं के धैर्य के साथ मजाक कर रही है और ये संविधान के अनुच्छेद 16 के तहत समान रोजगार के अवसर का उल्लंघन है एनएसयूआई ने ज्ञापन में मांग किया है युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को स्थगित किया शिक्षक भर्ती को वादा अनुसार शीघ्र प्रारंभ किया जाए, आत्मानंद विद्यालयों में बजट दिया जाए शासकीय विद्यालय में भेजे गए बिजली विभाग के नोटिसों को निरस्त किया जाए,सीजी सेट के परिणाम अविलंब जारी किया जाए!
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरजू सॉरी, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई महेंद्र नायक, जिला अध्यक्ष सुमित राय, जिला उपाध्यक्ष अमन गायकवाड, फैजल मेमन, लकेस धृतलहरे, समीर बांसोड़, प्रतीक मेश्राम, सुरेंद्र साधवानी एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Live Cricket Info