कांकेर / खिलेश्वर नेताम :- कांकेर शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा आज सावन माह के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर सुबह सवेरे ज़िला अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल के स्टाॅफ के सहयोग से परिसर में रिक्त स्थानों पर फूल पौधे तथा स्वास्थ्यवर्धक पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिक मुकेश खटवानी (जो व्यापारी से अधिक समाज सेवक माने जाते हैं ), इन्होंने भी छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “बढ़ते क़दम” के संस्थापक स्वर्गीय अनिल गुरु बख्शानीजी की याद में पौधों का रोपण अस्पताल परिसर में किया। “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा राकेश आहूजा, अजय मंगलानी, राकेश मोटवानी, कोमल देव अस्पताल स्टाॅफ की ओर से नर्सिंग स्टाॅफ की कुमारी योगिता मौर्य ,संध्या नेताम, विनीता विश्वास, लोकेश्वरी रंगारे ,श्रीमती संध्या ठाकुर, डॉ विमल भगत, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर लोकेश देव आदि ने भी पौधारोपण कार्य में अत्यंत रुचि दिखाते हुए सकारात्मक रूप से भाग लिया । “जन सहयोग ” तथा अस्पताल स्टाॅफ के इस सराहनीय कार्य से आम जनता में बहुत अच्छा संदेश जा रहा है और शहर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

ज़िला अस्पताल परिसर में “जन सहयोग” संस्था ने चिकित्सा स्टाॅफ के साथ किया पौधा रोपण ।
Was this article helpful?
YesNo
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!