Breaking News

कांग्रेस शहज़ादों को पूजने वाली पार्टी – राहुल सिंह धुन्ने

भानुप्रतापपुर :- भाजपा के युवा नेता राहुल सिंह धुन्ने ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचारियों को संरक्षण प्रदान करती आई है ।ईडी के पास भूपेश बघेल के बेटे और प्रदेश कांग्रेस के शहजादे* *चैतन्य के खिलाफ पूरे साक्ष्य है कि उन्होंने शराब घोटाले से अर्जित हजार करोड़ से भी ज्यादा के कालेधन को रियल एस्टेट में निवेश कर उसे एक नंबर करने का प्रयास किया ।और आज ऐसे भ्रष्टाचारी के लिए प्रदेश स्तर का चक्का जाम । कांग्रेस का चरित्र ही है शहजादों को पूजने का पहले राहुल गांधी और अब चैतन्य बघेल l मैं पूछता हूं शहजादा चैतन्य कांग्रेस में किस पद पर है क्या वह विधायक हैं क्या वह सांसद हैं या संगठन में कोई दायित्व है l उसकी केवल एक ही पहचान है कि वह भूतपूर्व सीएम और वर्तमान विधायक भूपेश बघेल का पुत्र है । इससे साबित होता है कि कांग्रेस केवल एक व्यक्ति विशेष की पार्टी है और उन्हें जनता की पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस ने प्रदेश भर में चक्का जाम करके पूरी जनता को परेशान किया आर्थिक नाकेबंदी के नाम से विकास और आवागमन में अवरोध पैदा किया l आप सत्ता में थे तब तो आपने जनता को लूटा, बड़े-बड़े घोटाले कर हजारों करोड़ों रुपए का गबन किया, प्रदेश में विकास का बंटाधार किया और अब जब सत्ता से बाहर हो गए हैं* *तब इस प्रकार चक्का जाम कर हमारी भोली भाली जनता को परेशान कर रहे हैं l अरे अब तो बख्श दीजिए प्रदेश की जनता को l कांग्रेस को अपने इस विकास और जनता विरोधी चक्का जाम करने के लिए प्रदेश की पूरी जनता से माफी मांगनी चाहिए ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Khileshwar Netam

मैं खिलेश्नेवर नेताम, Talk India Digital का मुख्य संपादक हूं। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी और सेवा का माध्यम है। वर्षों से मैं निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के सिद्धांतों पर काम करता आ रहा हूं।

Check Also

सेजेस भानुप्रतापपुर में सडक सुरक्षा जीवन रक्षा पर ब्लॉक स्तरीय वाद विवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

Follow Us यातायात नियमों का पालन करे एवं हेलमेट लगायें-डीईओ रमेश निषाद   WhatsApp Join Now …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.