भानुप्रतापपुर :- आज शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज की लगभग 38.75 एकड़ भूमि, जो उच्च शिक्षा विभाग के अधीन है, उस पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और छात्राओं की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी हुई। कार्यकर्ताओं ने गेट खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी की और तत्पश्चात वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
चार सूत्रीय मांगें रखीं
एनएसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज भूमि का तत्काल सीमांकन कराने, सभी अतिक्रमणकारियों को हटाने, बाउंड्रीवाल निर्माण कराने तथा छात्रावास क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
Live Cricket Info
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!

