नारायणपुर ब्यूरो:- 19 अप्रैल शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुए IED विस्फोट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 04 अप्रैल 2025 को ग्राम मरकुड़-जड्डा के जंगल में हुए विस्फोट में शामिल तीन माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि घटना के दिन कानागांव निवासी राजेश उसेण्डी और रामलाल कोर्राम सहित लगभग 25 ग्रामीण फूलझाड़ू तोड़ने के लिए मरकुड़-जड्डा के जंगल में गए थे, जहां माओवादियों द्वारा पूर्व में लगाए गए प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर राजेश उसेण्डी की मौत हो गई, जबकि रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मामले की जांच के दौरान नारायणपुर पुलिस ने मनोवैज्ञानिक और रणनीतिक तरीके से पूछताछ कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं ।
1. बन्डू ध्रुर्वा उर्फ सोनू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मरकुड़
2. झुरू महाय, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मरकुड़
3. जुरू नुरेटी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम करकाबेड़ा
तीनों आरोपी कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुख्यात नक्सली सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे और कुतुल एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मामले में थाना कोहकामेटा में अपराध क्रमांक 15/2025 दर्ज कर धारा 191(2), 191(3), 190, 103, 109 बीएनएस, 25-27 आर्म्स एक्ट, तथा 3-5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Live Cricket Info
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!

