- कांकेर/ खिलेश्वर नेताम :- आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) इकाई पखांजूर ने कोयली बेड़ा ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्रों में शैक्षणिक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामों के बच्चों, युवाओं और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना तथा विद्यालयों में नामांकन को प्रोत्साहित करना रहा।
उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बताया कि आज के युग में शिक्षा ही समाज को सशक्त और प्रगतिशील बनाने का सबसे प्रभावी साधन है। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने और नशा व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि राधेश्याम औरसा सहायक प्राध्यापक शासकीय वीर गैंदसिंह महाविद्यालय पखांजूर कॉलेज प्रोफेसर ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही व्यक्ति और समाज दोनों की प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में हर बच्चे का शिक्षित होना आवश्यक है, क्योंकि शिक्षा से ही आत्मविश्वास, सोचने की क्षमता और जीवन में आगे बढ़ने की दिशा मिलती है। उन्होंने ग्रामीण अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही, उन्होंने आदिवासी छात्र युवा संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगा।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आदिवासी समाज की प्रगति और आत्मनिर्भरता का आधार केवल शिक्षा है। अभियान में कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे और आगे भी अन्य गांवों में इस तरह के शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम में निम्न उपस्थित थे-मुख्यातिथि राधेश्याम औरसा सहायक प्रधानाध्यापक शासकीय वीर गैंदसिंह आदिवासी छात्र युवा संगठन अध्यक्ष राजेश नुरूटी सोमा नुरूटी उपाध्यक्ष, सुनील सलाम सहसचिव,चैतू सलाम, नड़गू उइके,मीडिया प्रभारी काजल पोया,पूजा जुर्री विशिष्ठ अतिथि शैलेंद्र गढेवाल सहायक प्रधानाध्यापक शासकीय वीर गैंदसिंह महाविद्यालय पखांजूर सर्व आदिवासी समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मैनी कतलामी,अजित नुरूटी,दुर्गु नुरूटी भूतपूर्व सरपंच तिलक मटामी विकासपल्ली सरपंच तुलसी मटामी तोकाजेवेली गायता, सोनसाय तिम्मा , सुरेश नुरूटी इरफानार सरपंच ,सविता गोटा सरपंच ओरछा साहू बोगा मेकावाही गायता , झिटका मटामी गायता कन्हारगाँव बुधराम हलामी, दोगे नुरूटी,सुचित्रा मंडल शिक्षिका सुरेश सलाम शिक्षक ,नीलेश कोरचा ,बाबु नुरूटी वार्डपंच,सानोति मंडावी सुंदरा अशवनी , राकेश शंकर ललिता सुशिला, सुक्रिता, विलाश नंदू,तानु रवि,संदीप,आदि शामिल थे।
Live Cricket Info
Talk India Digital हर खबर… आपके नजरिए से!

