कांकेर जिला ने पहली बार 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में बनाया प्रथम स्थान
कांकेर/खिलेश्वर नेताम :- आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं की रिजल्ट की घोषित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर दी है । जिसमें कांकेर जिला के छात्र अखिल सेन ने प्रवीण सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है
कांकेर जिला के लिए एक गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है धनेलीकन्हार निवासी बेदन सेन के पुत्र अखिल सेन ने प्रवीण सूची में 98.20 % अंकों के साथ प्रदेश भर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।
अखिल सेन कोदागांव की शासकीय हाई स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र हैं इससे पहले भी अखिल सेन ने कक्षा दसवीं में प्रवीण सूची में आठवीं स्थान प्राप्त किए थे अखिल सेन कॉमर्स के छात्र हैं और आगे CA बनना चाहते हैं ।
लगातार बस्तर प्रवीण सूची में अव्वल स्थान से चूकते रही थी ऐसे में अखिल सेन ने पूरे प्रदेश भर में 98. 20% अंकों के साथ बता दिया है कि बस्तर अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है l
तो वहीं ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्रा ने 10 वी में 99.17 फीसदी के साथ प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त की
नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजूर की इस बहादुर बच्ची ईशिका बाला ने दसवीं में 99.17 फीसदी नंबर लाकर पूरे प्रदेश में से टॉप किया है, इस बहादुर बच्ची की कहानी सुनेंगे तो आपके आंखों से आंसू आ जाएगा..!
यह मासूम बच्ची पिछले दो सालों से बल्ड कैंसर से लड़ाई लड़ रही है, कैंसर से अत्यधिक संघर्ष की वजह से बच्ची पिछले साल परीक्षा नहीं दे पाई थी, लेकिन इस साल पूरी आंतरिक शक्ति लगाकर दो-दो मोर्चे पर लड़ते हुए बच्ची ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान तो हालिस कर लिया और फ़िलहाल कैंसर से इस बेटी की लड़ाई जारी है,
बेहद ही साधारण किसान परिवार की इस बेटी ने हौसले, हिम्मत और जज्बे़ की जो मिशाल पेश की है ।
Live Cricket Info