अंतागढ़ / खिलेश्वर नेताम :- अंतागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सेमरगांव परगना आंमाबेड़ा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में आज 19 मई सोमवार को ग्राम सेमरगाँव देव भूमि (लिगो चौक )मे सर्व समाज परगना आमाबेडा के द्वारा शाहिद विंडो माझी उर्फ सुकलू सलाम पेन माझी जी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधानसभा के विधायक विक्रम देव उसेण्डी कार्यक्रम के विशेष अतिथि नीलकंठ टेकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र केशकाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर श्रीमती किरण नरेटी जिला पंचायत सदस्य गुप्तेश उसेण्डी जनपद पंचायत अध्यक्ष अन्तागड़ श्रीमती मनोरमा मांडवी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अन्तागढ़ कुबल भूसाखर्रे जी की अतिथि वा गरिमामयी उपस्थित में किया गया! इस अवसर पर परगना माझी चंदन हिंडको पेन मांझी मनहेर सलाम अध्यक्ष लिंगो ट्रस्ट समिति सुकूकोरेटी संरक्षक लिंगो ट्रस्ट समिति राम सिंह हिड़को, सरपंच ग्राम पंचायत बड़े पिंजोरी दिलीप हुर्रा,गायता सेमरगांव बिसाऊ ध्रुवा, ग्राम पटेल सेमरगाँव गांव विक्रम कोरेटी, अध्यक्ष सर्व समाज परगना आमाबेडा. भाजपा मंडल अध्यक्ष आमाबेडा मनोहर यादो दयाराम जैन पूर्व मण्डल अध्य्क्ष रामेश्वर मंडावी पूर्व मण्डल अध्य्क्ष भानुप्रतापपुर नरोत्तम सिंह चौहान कांकेर मंडल महामंत्री विजय ध्रुव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आसिफ सेखानी अनुसूचित जाति मंडल महामंत्री भानुप्रतापपुर लक्ष्मण कुलदीप शाहित बड़ी संख्या में समस्त गढ़मान्या महिला पुरुष नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ! इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर श्रीमती किरण नरेटी जी ने अपने उद्बोधन में समाज को अपनी पुरानी रीति नीति पद्धतियों को जानना पहचान है बड़े बुजुर्गों की सलाह लेकर ही समाज को आगे ले जाने का कार्य करना है सभी को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है और सबको आपस में भाईचारा के साथ रहकर कार्य करना है समाज एवं ग्राम वासियों ने उनके सामने कई विभिन्न मांगों की मांग रखी जिसमें उन्होंने प्राथमिकता से पचरी घाट निर्माण के लिए 10 लख रुपए साथ ही बोर खनन सार्वजनिक शौचालय पुलिया निर्माण की घोषणा की, इस अवसर पर केशकाल विधानसभा के विधायक नीलकंठ के काम में भी अपना उद्बोधन में समाज की प्रगति के लिए और सेमरगांव देव में जो भी कार्य अधूरा है ऊन कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर हम करवाएंगे,मूर्ति अनावरण लिंगोदेव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विक्रम देव उसेण्डी जी ने स्वर्गीय श्री सुकालू राम सलाम उर्फ विंडो माझी जी के जीवन परिचय के बारे में बताते हुए कहां की उनका जन्म 15 जून 1915 को हुआ था और ईनकी मृत्यु व्याप्त अवांछित घटनाक्रम मे 12 जुलाई 1997 में बड़ेतेवड़ा में हुआ उनके पिता का नाम स्वर्गी कूमण्डुराम सलाम था किसान परिवार में जन्म होने से इनकी शिक्षा दीक्षा नहीं होपाई थी वह अनपढ़ थे परंतु बचपन से ही इनके ऊपर देव कृपा थी कुशाग्रबुद्धि वाले थे अपने पिता के सानिध्य में रहकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेते थे और सरल स्वभाव सटीक निर्णय लेने की क्षमता के कारण दूर-दूर से लोग उनके पास आते थे कठिन से कठिन समस्याओं वा विवादों को बड़े ही आसानी से निपटने के कारण उस समय शासन प्रशासन और लोगों में भी प्रसिद्ध थे, शुरू से ही बस्तर राजा से अच्छा संपर्क एवं आदि शक्ति लिंगो देव की असीम शक्ति से परगना क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों का समस्याओं का समाधान करना कोर्ट कचहरी तथा विभिन्न धाराओं का अच्छा ज्ञान रखते थे सर्व समाज को संगठित रखने वे दिन-रात हमारी परंपराओं प्रथाओं को जीवित रखने के प्रयासरत रहते थे आज भी उनके परिवार व समाज सदैव उनकी आदर्श शिष्टाचार परिवार समाज के युवा पीढ़ी अनुग्रहण कर अपना आदर्शता को दर्शाते हुए इस शाहिद विचारधारा पंक्ति का योगदान देते आ रहे हैं इस मौके पर विधायक उसेण्डी जी ने सेट निर्माण की घोषणा की और जों भी कार्य बचेंगे लिंगोदेव में जो भी कमी रहेगी उसकी पूर्ति की जाएगी ।

सेमरगाँव,आमाबेडा में विंडो माझी मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे विक्रम उसेण्डी, नीलकंठ टेकाम, किरण नरेटी ।
Was this article helpful?
YesNo