सरकार विष्णु के सुशासन की बात करती है लेकिन प्रदेश में बढ़ती अपराध प्रमुख समस्या है..अब अपराध की घटनाओं पर सियासत जारी है…कांग्रेस ने जारी सालभर में हुए अपराध के आंकड़े जारी किए है..PCC चीफ दीपक बैज ने अपराध के आंकड़े प्रदेश में पिछले 1 साल में 1114 हत्या, 458 लूट, 3644 अपहरण, 7960 चोरी, 56 डकैती हुई प्रदेश में बलात्कार के 3191 मामले दर्ज किए गए दीपक बैज का कहना है कि हर 3 घंटे में एक महिला के साथ अनाचार होती है कांग्रेस का कहना की सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है ..इसके विरोध में कांग्रेस 21 अप्रैल को CM हाउस घेरेगी!!
Was this article helpful?
YesNo