भानुप्रतापपुर/खिलेश्वर नेताम :- आज सेन समाज भानुप्रतापपुर द्वारा स्थानीय सेन भवन में सामाजिक चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि भानुप्रतापपुर नगर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम से एक चौक चिन्हांकित किया जाए, ज्ञात हो कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज के अनुयायी सेन समाज के सदस्य गण परिक्षेत्र भानुप्रतापपुर में लगभग 300 परिवार निवास करते हैं सेन समाज के आराध्य तथा प्रेरणादायक महापुरुष के रूप में सेन समाज के लोग उनकी पूजा करते हैं और अपने आराध्य मानते हैं इसलिए सभी सेन भाई नगर अध्यक्ष आदरणीय श्री निखिल सिंह राठौड़ से सेन चौक की मांग करने के लिए नगर पंचायत पहुंचे सामाजिक लोगों की भावना को रखते हुए श्री निखिल राठौर ने कहा की सेन समाज हमारे भारतीय समाज का अभिन्न हिस्सा है और हम संत श्री सेन जी महाराज के नाम से उचित स्थान पर सेन चौक अवश्य बनवाएंगे,, इसकी घोषणा के पश्चात सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर सेन ने नगर अध्यक्ष श्री राठौर का आभार व्यक्त किया सेन भवन के बैठक में ब्लाक अध्यक्ष श्री भुनेश्वर सेन ने 25 अप्रैल सेन जयंती को समस्त सैलून एवं ब्यूटी पार्लर और गांव- गंवई में कार्य बंद रखने का अपील किया है,समाज के लोगों में प्रमुख रूप से राजकुमार ठाकुर, भगत शांडिल्य, राजीव श्रीवास मिलाप शांडिल्य परमा श्रीवास आनंद सेन गोपाल शांडिल्य छबिलाल शांडिल्य किशोर सेन चेतन कौशिक विनोद सेन नीलकमल भारद्वाज विशाल सेन नरेंद्र सेन खेमलाल सेन दीपेश शांडिल्य सेवक सेन लेमन सेन पुरुषोत्तम सेन गोवर्धन सेन बंटी सेन, अशोक सेन उमाशंकर सेन गोपाल सेन संतोष सेन नरोत्तम सेन सिवान लाल शांडिल्य राजकुमार सेन दिनेश सेन सहदेव शांडिल्य लोकेंद्र शांडिल्य देवलाल श्रीवास भूषण सेन पवन शांडिल्य पुष्पेंद्र शांडिल्य किशोर श्रीवास लक्ष्मण सेन मुकेश सेन सालिकराम सेन गोरेलाल सेन नवनीत ठाकुर जागेश्वर सेन आदि सेन, समाज के लोग उपस्थित थे।

भानुप्रतापपुर में सेन समाज ने “संत शिरोमणि सेन महराज” के नाम से चौक चिन्हांकित करने नगर पंचायत में रखी मांग ।
Was this article helpful?
YesNo