कांकेर / खिलेश्वर नेताम:- जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान मे प्रदेश मे बढ़ती हु घरेलु बिजली दरो मे वृद्धि के खिलाफ ग्राम धनेलीकानहार मे विघूत विभाग कार्यलय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया।
प्रदेश कांग्रेस सचिव जनकनदन कश्यप ने कहा कि जब से प्रदेश मे भाजपा कि सरकार आई है इन्होने आम जनता से सिर्फ वसूली का कार्य प्रारम्भ कर दिया है जिसका सीधा उदाहरण बिजली कि दरो मे बेतहाशा महंगा होना, जिससे आम जनता का बहुत आर्थिक नुकसान हो रहा है।
जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा कि सरकार बिजली कि दरो मे 4 बार वृद्धि कर आम जनता को इस महंगाई मे और लूटना चाह रही है, छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादक राज्य होने के बावजूद भी इस तरह महंगी बिजली आम छत्तीसगढ़ कि जनता हो ढोना पड़ रहा है। इनसे सरकार नहीं सम्भल पर रही है ये बस प्रदेश कि जनता को लूटने मे लगे है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि सरकार मे आम जनता को महंगी बिजली से छुटकारा मिला था, साथ ही 200 यूनिट तक कि बिजली मुफ्त मिल रही थी।
युवा नेता यशपाल कांगे ने कहा कि विष्णुदेव सरकार सिर्फ कुछ ही महीनों मे शाशन नहीं संभाल पर रहे है, ना बेरोजरी दर कम. हो रही ना ही महंगाई, ऊपर से बिजली के दामों मे बढ़ोतरी हो रही है।
उक्त कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र दुबे, जिला महासचिव सत्यार्थ करायत, विधानसभा अध्यक्ष खोमेंद्र उइके, पूर्व अध्यक्ष शिवाकित श्रीवास्तव,विधानसभा उपाध्यक्ष नरेश तुलावी,चमन साहू, लोमेन्द्र यादव, तारस सिन्हा,बसंत साहू, देवेंद्र साहू, झमित कड़ियाम, मनीष दीपक, एव बड़ी संख्या मे यूँकाई उपस्थित रहे।
Live Cricket Info