भानुप्रतापपुर:- कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ एक बार फिर चुनाव को लेकर चर्चा में है, आपको बता दें कि कुछ महीना पहले परिवहन संघ ने चुनाव करने की घोषणा की थी लेकिन अध्यक्ष और पदाधिकारियों के द्वारा लेन देन की जानकारी नहीं दी गई थी जिसके कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था,लेकिन अब फिर से चुनाव करने की घोषणा ने परिवहन संघ के सदस्यों के बीच हलचल पैदा कर दिया है । संघ में चुनावी बिगुल बजते ही सदस्यों ने अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश कर रहे है ।
वर्ष 2020 में हुए चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने कई बिंदुओं के साथ घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक माह के अंत में आवक जावक का हिसाब देने की बात कही थी, लेकिन अब तक आवक जावक की जानकारी सार्वजनिक नहीं करने से संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी देखी जा रही है । सदस्यों ने कहा कि घोषणा पत्र में कुल 10 बिंदु शामिल है पर अभी तक एक भी घोषणा पूरा नहीं हुआ है,इससे प्रतीत होता है कि परिवहन संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संघ में प्राप्त राशियों का बंदरबांट भी किया गया है । भानुप्रतापपुर परिवहन संघ में लगभग 850 से गाड़ी चल रही है क्षेत्र में संचालित विभिन्न माइंसो के माल परिवहन करते है । जिससे कई ट्रांसपोर्टरो की रोजी रोटी जुड़ी है ।
2020 मे चुनाव हुआ था जो परिवहन संघ के नियम अनुसार 3 साल में चुनाव होने था जो अब 5 साल बाद होने वाला है । हालांकि 2024 में चुनाव होना था पर लेनदेन को लेकर विवाद होने के कारण तत्कालीन एस डी एम ने इस चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कई युवा ट्रांसपोर्टर इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बात सामने आई है कि अध्यक्ष के द्वारा परिवहन संघ में सदस्यता दिलाने के नाम से पैसा लिया गया है, हालांकि इसकी पुष्टि “Talk india digital” की टीम नहीं करती । अब देखना यह है कि 10 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले परिवहन संघ में आवक जावक राशियों की जानकारी सार्वजनिक कर पाते हैं या नहीं ।
Live Cricket Info