अगस्त अंत तक सभी बीएलओ पुनरीक्षण की आवश्यक तैयारी करेंगे
1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का होगा पुनगर्ठन
भानुप्रतापपुर/ खिलेश्वर नेताम :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा के बीएलओ सुपरवायजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। भानुप्रतापपुर विधानसभा के ईआरओ और एसडीएम गंगाधर वाहिले एईआरओ सुरेंद्र उर्वशा के मार्गदर्शन में आज प्रशिक्षण के दुसरे दिवस सुपरवायजर सर्किल क्रमांक 06 से 11 तक के बीएलओ और सुपरवायजरों को प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर ने सभी बीएलओ को कहा कि आने वाले जुलाई अगस्त माह में सभी को मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण का कार्य एवं आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की पूर्व तैयारी करनी होगी। इसके लिए सभी अपने अपने क्षेत्र. के आंगनबाडी कार्यकत्र्ता पंचायत सचिव से संपर्क कर ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर ले जो आगामी 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष के हो रहे हों। साथ ही साथ जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है या विवाह आदि के कारण स्थायी रूप से ग्राम से बाहर चले गये हो उनकी भी सूची तैयार कर ले ताकि पुनरीक्षण के दौरान उन पर नाम जोडने और काटने की कार्यवाही पूरी की जा सके। उन्होने सभी सुपरवायजरों को सतत रूप से अपने अपने मतदान क्षेत्र के बीएलओ के संपर्क में रहकर प्रतिदिन आनलाईन आवेदनों की मानिटरिेंग करने को कहा। विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नुमश सोनी ने सभी बीएलओ आवेदन के बारे में विस्तार से समझाया और फार्म 6,7 और 8 की महत्ता को बताते हुए कहा कि अब यदि कोई विवाह होकर आने से उनका नाम फार्म 8 के माध्यम से ही शिफट किया जावेगा पूर्व पते में जहां नाम होगा वहां का एपिक नंबर लेकर फार्म 8 भरे वह स्वतः वर्तमान पते पर आ जायेगा। निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर ने सभी नए बीएलओ को बताया कि अब निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्य आनलाईन ही होगे। सर्वे के दौरान भी आप सबको आनलाईन बीएलओ रजिस्टर भरना होगा। इसी प्रकार त्रुटिरहित एवं स्वच्छ मतदाता सूची तैयार हो इसके लिए सभी मतदाताओं के साफ और स्पष्ट फोटो होने चाहिए किसी का फोटो अस्पष्ट हो तो उसे फार्म 8 के सहायता से बदला जा सकेगा। आज के प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नुमेश सोनी के साथ साथ सुपरवायजर प्रदीप सेन, नितिन ध्रुव,हुबलाल सिन्हा, दसरूराम सिवाना,अमित डोंगरे के साथ साथ सभी बीएलओ उपस्थित थे ।
Live Cricket Info