यातायात नियमों का पालन करे एवं हेलमेट लगायें-डीईओ रमेश निषाद
भानुप्रतापपुर :- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,जिला शिक्षा अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी (रा)। भानुप्रतापपुर ,जिला परियोजना अधिकारी ,खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज ब्लाॅक स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद के मुख्य आतिथ्य, सदेसिंह कोमरे खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता एवं अनिल बालेश्वर उप निरीक्षक थाना भानुप्रतापपुर के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा था’’ जिसमें बच्चों ने काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पून के पश्चात प्रारंभ किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने अपने उदबोधन में यातायात सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह हम लोग स्कूल में अनुशासन का पालन करना जरूरी है उसी तरह हम यदि यातायात नियमों का पालन करें तो कभी दुर्घटना नहीं होगी। उन्होने सीट बेल्ट हेलमेट और नाबालिग बच्चों को गाडी न चलाने की सलाह दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ने कहा कि यातायात नियमों पर जागरूकता बहुत जरूरी है अतः सभी अपने अपने आसपास एवं पालकों को भी जागरूक करें। अपने संबोधन में उप निरीक्षक अनिल बालेश्वर ने यातायात नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाईक या कार चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें । सभी हेलमेट अच्छी क्वालिटी का प्रयोग करें साथ ही साथ 18 साल के कम उम्र के बच्चे गाडी न चलाये साथ ही साथ गाडी को सीमित स्पीड में चलाएं। आज विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के 15 विदृयालय के बच्चों ने वाद विवाद प्रतियोगिता पर सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पक्ष एवं विपक्ष पर अपनी राय रखी और सभी बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दी। आज विकास खण्ड स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। प्रथम स्थान भावेश नाग एवं दल सेजेस हिन्दी माध्यम भानुप्रतापपुर को 2500.00, द्वितीय कुमारी खुशबू साहू एवं दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेलेगांव को 2000.00, तृतीय कुमारी प्रेरणा साहू एवं दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बैजनपुरी को 1500.00 प्रदान किया गया। इसके आलाव 3 सांत्वना पुरूस्कार कुमारी तान्याश्री मढरिया सेजेस अंग्रेजी माध्यम भानुप्रतापपुर, कुमारी भारती शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कच्चे एव कुमारी रोमा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संबलपुर को 1000.00 नगद प्रदान किया गया ।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी 30 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित होगे। जिला स्तरीय से 6 सितंबर को संभाग स्तरीय एवं 13 सितंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। आज के कार्यक्रम को वाद विवाद के प्रभारी टिकेश ठाकुर प्राचार्य शाउमावि मुंगवाल ने संचालित किया एवं स्वागत उद्बोधन साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर ने दिया। निर्णायक महेंद्र टांडिया और श्रीमती ममता मिश्रा व्याख्याता थी। आज के कार्यक्रम में विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ,बीआरसी राधेलाल नुरेटी, प्रभारी टिकेश ठाकुर, साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, एबीईओ मुकेश सोनवानी, उप निरीक्षक अनिल बालेश्वर, प्रधान आरक्षक नरोत्तम लाटिया, निर्णायक महेंद्र टांडिया और श्रीमती ममता मिश्रा संस्था के नोडल शिक्षक पारस उसेण्डी, नुमेश सोनी, ,भागीरथी नायक, खेमलाल कटेंद्र ,मनोज निर्मलकर,आनंद बनकर के साथ साथ सभी संस्था के नोडल एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे इस कार्यक्रम में सेजेस भानुप्रतापपुर प्रथम,हायर सेकण्डरी सेलेगांव द्वितीय एवं हायर सेकण्डरी बैजनपुरी एवं तृतीय स्थान पर सभी सभानुप्रतापपुर रहे ।
Live Cricket Info