कांकेर / खिलेश्वर नेताम :- विगत दिनों से छत्तीसगढ़ के अलग- अलग जगहों में हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है,पिछले दिनों से हो रही बारिश ने किसानों के खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रही है, हालांकि बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है के किसानों के लिए चिंता का विषय है,,किसान जितेंद्र साहू ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से रुक – रुक कर बारिश हो रही जिससे खेतों में लगे फसल बर्बाद हो रहे है,, खेतों में धान का फसल है और ओलावृष्टि के वजह से धान मिट्टी में झड़ रहे हैं..ऐसे में अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ना लाजमी है,इसको लेकर तालाकुर्रा और आस -पास के किसानों ने मुआवजा के लिए सरकार से गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है परन्तु सरकार हमारी मदद करे ताकि हम अपनी नुकसान का भरपाई कर सकें।
Live Cricket Info