संकुल स्तर पर कोचिंग के माध्यम से दिया जा रहा छात्रों को लाभ ।
भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम :- भानुप्रतापपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आज प्रयास आवासीय इस परीक्षा के तैयारी हेतु संकुल स्तर के कोचिंग का अवलोकन किया गया। भानुप्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे के मार्गदर्शन में कार्य योजना तैयार कर सभी संकुल समन्वयको के माध्यम से संकुल के प्रतिभावान शिक्षकों के द्वारा संकुल में प्रति सप्ताह दो दिवस कोचिंग का आयोजन किया गया, साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा समय – समय पर कोचिंग सेंटर में बच्चो को परीक्षा हेतु दिशा निर्देश देते हुए बच्चो एवं शिक्षकों को मागदर्शन दिया गया एवं शालाओं में प्रतिदिन कालखंड निर्धारित कर तैयारी करवाई गई इसके निरीक्षण एवं आकलन हेतु विकासखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया था जिनके द्वारा लगातार आकलन परीक्षण किया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा लगातार इसकी मानिटरिेंग की जा रही है और आवश्यक दिशा निर्देश समय समय पर सभी संकुल समन्वयकों एवं संस्था प्रमुखों को दी जा रही है। जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा है। विकासखंड भानुप्रतापपुर का जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा एवं जहां वर्ष 2023-24 में 21 विद्यार्थी चयनित हुए थें वो वर्ष 2024-25 में बढकर 32 विद्यार्थी का चयनित हुए। राज्य स्तरीय मेरिट में भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के बच्चों के स्तर लगातार सुधार हुआ। पिछले वर्ष की आपेक्षा इस वर्ष 11 अधिक विद्यार्थी का चयन हुआ। आज भानुप्रतापपुर के खण्ड शिक्ष अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आज भानबेडा एवं कोरर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करते हुए संस्था में प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति पर सभी शिक्षकों को जोर देने को कहा साथ ही सभी शिक्षक नियमित और समयानुसार अपनी उपस्थिति देवे और शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुरूप कार्य करे। आज स्कूलों में पंहुचकर नवप्रवेशी बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें नए शिक्षा सत्र के लिए शुभकामनांए भी प्रेषित की। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने 21 जून को होने वाले योग दिवस के संबंध में भी जो निर्देश दिये गये है उसी अनुक्रम में योग दिवस का आयोजन कराने का भी निर्देश दिया ।
Live Cricket Info