भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम – भानुप्रतापपुर क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन कोरर में बिजली विभाग की किसानों से अंधाधुन अवैध वसूली किया जा रहा है,जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता और किसानों ने बिजली विभाग से सवाल करने पर बिजली विभाग में पदस्थ JE महेंद्र राठिया द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष कश्यप ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से विभाग में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के किसानों को कच्चा कनेक्शन और पक्का कनेक्शन देने के नाम पर लाखों रुपए अवैध वसूली किया जा रहा था,कई किसानों से बिल से अधिक पैसा लेने का भी आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि जब इसकी जानकारी मिली तो सूचना के अधिकार के तहत् इसकी जानकारी निकली गई
जिसमें सैकड़ों किसानों को कनेक्शन के नाम पर मोटी रकम वसूलने की बात सामने आई, जिसके बाद JE महेंद्र राठिया से जानकारी के लिए फोन किया गया तो उनके द्वारा अभद्रता पूर्ण तरीके से बात की गई और जानकारी देने से मना कर दिया,और कहा कि आपको जिसके पास जाना है चलो जाओ,जो करना है कर लो कोई दिक्कत नहीं है ।जिसके बाद मंडल अध्यक्ष ने साथी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ जानकारी लेने कार्यालय पहुंचा तो JE साहब गुंडागर्दी पर उतर गए, कार्यकर्ताओं के सूचना के बाद पत्रकार और पुलिस की टीम मौका पर पहुंची थी, पुलिस और पत्कारो के सामने ही पद के नशा में चूर JE साहब ने धमकी तक दे दिया कहा ज्यादा बोलोगे तो “फोड़ दूंगा” भ्रष्टाचार उजागर होते ही बौखलाए JE साहब की इस रवैया ने चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली वाक्या को चरितार्थ किया है ।
*JE के खिलाफ़ कार्यकर्ता और किसानों ने किया जमकर हंगामा*
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद किसानों ने विभाग के खिलाफ आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को कनेक्शन देने के नाम पर बिना बिल दिए अवैध वसूली कर रहे है,किसान मजबूर है जिसका फायदा बिजली विभाग उठा रहा है,इस मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गया, मौजूद किसान और कार्यकर्ताओं ने थाना और विभाग में लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है ।
*बेलाग अधिकारियों पर कब होगी कार्यवाही*
पद के नशा में चूर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकार और पुलिस के सामने ही मारने पीटने की धमकी दे तो आप सोचिए ग्रामीणों के साथ कैसे व्यवहार करते होंगे,इस तरह के कई मामला सामने आए हैं लेकिन बेलाग अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती जांच के नाम पर खानापूर्ति कर अधिकारी भी भ्रष्टाचार में अधिकारी भी शामिल हो जाते है,आखिर इन भ्रष्टाचारी और बेलगाम अधिकारियों पर प्रशासन कब बुलडोजर चलाएगी ?
Live Cricket Info