भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम :- छत्तीसगढ़ में सरकार के बदलने के साथ किसानों की उम्मीदें नई बीजेपी सरकार से थी सब कुछ बदल गया छत्तीसगढ़ में लेकिन जो नहीं बदला ओ है आज तक किसानों की खाद को लेकर समस्या । साय साय समस्या की निदान करने की वादे करने वाले बीजेपी की राज्य सरकार से खाद को लेकर किसानों में जबर्दस्त आक्रोश है ताजा मामला कांकेर जिला में लगातार रासायनिक खादों की समस्या को लेकर किसान परेशान हुआ चिंतित है मानसून आने के बाद खरीफ फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है ऐसे में धान की फसलों को सबसे ज्यादा खाद की आवश्यकता होती है ।
भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम केवटी में अभी तक खाद की मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पाई है जिसे आक्रोशित किसानों ने भानुप्रतापपुर से नारायणपुर जाने वाली मार्ग को चक्काजाम कर दिया डेढ़ घंटे तक चली चक्का जाम में आवागमन पूरी तरह बंधित रही वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसे भानुप्रतापपुर तहसीलदार ने खाद जल्द से जल्द लैंप्स आने की आश्वासन दिया जिसके बाद चक्काजाम हटी । वही हम केवटी लैंप्स की बात करें तो अभी तक मात्र 15 टन खाद होने की बात कही गई और 1350 किसान पंजीकृत है और अभी तक आधा से भी ज्यादा किसानों को खाद नहीं मिल पाई है समय रहते यदि किसानों को खाद नहीं मिलता है तो ऐसे स्थिति में धान की फसल पर सीधा प्रभाव पड़ेगा । केवटी लैंप्स में यूरिया , राखड़ जैसे खाद अभी तक स्टॉक पर नहीं है ।
Live Cricket Info