भानुप्रतापपुर/खिलेश्वर नेताम :- भानुप्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ में बैठी भाजपा की निकम्मी सरकार द्वारा चुनाव के पहले किसानों के हित के लिए लगातार बड़ी बड़ी बातें कर रही थी सरकार आने पर विज्ञापनों के बड़े बड़े पोस्टर लगा रही है लेकिन आज न ही किसानों को खाद मिल रहा और न ही किसानों द्वारा लिखाया हुआ कर्ज का पैसा उनके खाते मिल रहा है किसान खेती के लिए अपना बीज और खाद के लिए बार बार सुसाइटी के चक्कर काट रहे लेकिन लेकिन यह सरकार किसानों के लिए अपने आंखों में पट्टी बांध चुकी है सिर्फ झूठे वादे और जुमलो से लोगो को भ्रमित कर रही है 1 माह पहले अपने कर्ज के लिए किसान लगातार जिला सहकारी बैंक के चक्कर काट रहें है , खाद के लिए सोसाइटी के चलकर काट रहा है किंतु अभी तक वो किसान इन सब सुविधाओं से वंचित है और राज्य में बैठी गूंगी बहरी सरकार ने अपनी मनोदशा साफ कर दी है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यदि सरकार में ये समर्थ ही नहीं तो कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री अपने पद से स्तीफा देना चाहिए ।

किसानों के हित में बड़ी – बड़ी बात करने वाली भाजपा सरकार ,कर्ज और खाद की नहीं कर पर रही व्यवस्था :- आकाश यदु
Was this article helpful?
YesNo