Breaking News

कांग्रेस पार्टी देश की जनता को भ्रमित करना चाहती है-राहुल सिंह धुन्ने ।

भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम:- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राहुल सिंह धुन्ने ने कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को झूठ फरेब और भ्रम फैलाने वाला कहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार और विष्णु देव साय सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है इसलिए बौखला गई है । भाजपा के राष्ट्रवादी नीतियों से चाहे वह कृषि की क्षेत्र में हो चाहे शिक्षा स्वास्थ्य या फिर देश का इंफ्रास्ट्रक्चर हो देश दिन दुगनी रात चौगुनी विकास कर रहा है । कांग्रेस हमेशा से देश विरोधी और विकास विरोधी रही है इसलिए उसे यह विकास सहन नहीं हो रहा । और रही बात संविधान बचाने की तो संविधान की आत्मा को जिसने छिन्न-भिन्न किया है वह स्वयं कांग्रेस है । जितना संवैधानिक संशोधन कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ उतना कभी नहीं हुआ। जिस प्रकार 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगाई गई, संविधान और लोकतंत्र पर लाठियों से वार किया गया, प्रेस और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोटा गया उससे हमारे देशवासी पूरी तरह से अवगत हैं। वे कांग्रेस के चाल चरित्र को अच्छे से पहचानते हैं। वे दिन दूर नहीं जब देश प्रदेश से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा । कांग्रेस में जिस प्रकार तानाशाही भाईभतीजावाद अपराधीकरण है उसे संविधान बचाओ रैली के बजाय खुद की पार्टी बचाओ रैली करनी चाहिए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

About Khileshwar Netam

मैं खिलेश्नेवर नेताम, Talk India Digital का मुख्य संपादक हूं। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी और सेवा का माध्यम है। वर्षों से मैं निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के सिद्धांतों पर काम करता आ रहा हूं।

Check Also

मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्करण हुआ आज, भाजपा कार्यकर्ता सहित मतदाताओं ने भी सुनी मन की बात ।

Follow Us भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम :- आज भानुप्रतापपुर शक्ति केद्र के मतदान केंद्र क्रमांक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *