भानुप्रतापपुर / खिलेश्वर नेताम:- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राहुल सिंह धुन्ने ने कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को झूठ फरेब और भ्रम फैलाने वाला कहा है। उन्होंने कहा मोदी सरकार और विष्णु देव साय सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है इसलिए बौखला गई है । भाजपा के राष्ट्रवादी नीतियों से चाहे वह कृषि की क्षेत्र में हो चाहे शिक्षा स्वास्थ्य या फिर देश का इंफ्रास्ट्रक्चर हो देश दिन दुगनी रात चौगुनी विकास कर रहा है । कांग्रेस हमेशा से देश विरोधी और विकास विरोधी रही है इसलिए उसे यह विकास सहन नहीं हो रहा । और रही बात संविधान बचाने की तो संविधान की आत्मा को जिसने छिन्न-भिन्न किया है वह स्वयं कांग्रेस है । जितना संवैधानिक संशोधन कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ उतना कभी नहीं हुआ। जिस प्रकार 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगाई गई, संविधान और लोकतंत्र पर लाठियों से वार किया गया, प्रेस और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोटा गया उससे हमारे देशवासी पूरी तरह से अवगत हैं। वे कांग्रेस के चाल चरित्र को अच्छे से पहचानते हैं। वे दिन दूर नहीं जब देश प्रदेश से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा । कांग्रेस में जिस प्रकार तानाशाही भाईभतीजावाद अपराधीकरण है उसे संविधान बचाओ रैली के बजाय खुद की पार्टी बचाओ रैली करनी चाहिए।

कांग्रेस पार्टी देश की जनता को भ्रमित करना चाहती है-राहुल सिंह धुन्ने ।
Was this article helpful?
YesNo