कांकेर / खिलेश्वर नेताम:- ग्राम पंचायत आमागांव के आश्रित ग्राम चिंगनार के ग्रामवासियों के द्वारा आमागांव से चिंगनार से चिपोंडी तक पक्की सड़क और नवीन आंगनबाड़ी भवन की मांग लेकर विधायक और सांसद को ज्ञापन सौंपा है , ज्ञापन सौंपने के बाद ग्राम वासियों की मांग जल्द पूरा करने का आश्वास दिया है । इस दौरान ग्राम पटेल नोहर सिंह मरकाम,गायता महेंद्र सिंह मरकाम, पूर्व सरपंच, वर्तमान सरपंच पति कुंवर सिंह ध्रुव,वार्डपंच रामनाथ मरकाम ,सोनू ,सहदेव बरीत ध्रुव सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
Was this article helpful?
YesNo