Breaking News

ज़िला अस्पताल परिसर में “जन सहयोग” संस्था ने चिकित्सा स्टाॅफ के साथ किया पौधा रोपण ।

कांकेर / खिलेश्वर नेताम :- कांकेर शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था “जन सहयोग” द्वारा आज सावन माह के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर सुबह सवेरे ज़िला अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल के स्टाॅफ के सहयोग से परिसर में रिक्त स्थानों पर फूल पौधे तथा स्वास्थ्यवर्धक पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिक मुकेश खटवानी (जो व्यापारी से अधिक समाज सेवक माने जाते हैं ), इन्होंने भी छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “बढ़ते क़दम” के संस्थापक स्वर्गीय अनिल गुरु बख्शानीजी की याद में पौधों का रोपण अस्पताल परिसर में किया। “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा राकेश आहूजा, अजय मंगलानी, राकेश मोटवानी, कोमल देव अस्पताल स्टाॅफ की ओर से नर्सिंग स्टाॅफ की कुमारी योगिता मौर्य ,संध्या नेताम, विनीता विश्वास, लोकेश्वरी रंगारे ,श्रीमती संध्या ठाकुर, डॉ विमल भगत, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर लोकेश देव आदि ने भी पौधारोपण कार्य में अत्यंत रुचि दिखाते हुए सकारात्मक रूप से भाग लिया । “जन सहयोग ” तथा अस्पताल स्टाॅफ के इस सराहनीय कार्य से आम जनता में बहुत अच्छा संदेश जा रहा है और शहर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Khileshwar Netam

मैं खिलेश्नेवर नेताम, Talk India Digital का मुख्य संपादक हूं। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी और सेवा का माध्यम है। वर्षों से मैं निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के सिद्धांतों पर काम करता आ रहा हूं।

Check Also

भानुप्रतापपुर में बीएलओ “सुपरवायजर” दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न ।

Follow Us अगस्त अंत तक सभी बीएलओ पुनरीक्षण की आवश्यक तैयारी करेंगे   WhatsApp Join …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *