Breaking News

यूथ क्लब भानुप्रतापपुर ने मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस ।

भानुप्रतापपुर /खिलेश्वर नेताम:- मुख्य चौक भानुप्रतापपुर में यूथ क्लब भानुप्रतापपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य चौक में विशाल ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे नगर पंचायत की सफाई कर्मी दीदियों द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया। राष्ट्रगान गाया गया ,इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति देखी गई । कार्यक्रम की सबसे अनोखी बात ये देखने मिली कि ध्वजारोहण करने वाली माताएं व दीदियां , पूरे नगर की सफाई का जिम्मा उठाने वाली माताओं एवं दीदियों से ध्वजारोहण करवाया हैं। राष्ट्रगान के तुरंत बाद एक बाइक रैली भी करवाई गई जो पूरे भानुप्रतापपुर भ्रमण के साथ साथ संबलपुर तक का सफर भी तय करके आई , इस बाइक रैली में लगभग 100 से 150 बाइक सम्मिलित हुई थी, देशभक्तों ने भारत के झंडों को हाथ में लेकर भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम के नारे लगाए। यूथ क्लब भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष डिकेश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम समस्त नगरवासियों को तथा खासकर ऐसे लोग जो किसी राष्ट्रीय त्योहार में सम्मिलित नही होते ऐसे लोगो को ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ना है।यूथ क्लब भानुप्रतापपुर हमेशा से ही ऐसे देशभक्ति कार्यक्रम करते आया है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेगा। ये कार्यक्रम मुख्य चौक में भारत माता के नारे के साथ शुरू हुआ तथा मुख्य चौक में ही बाइक रैली के साथ अंत हुआ,कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने भी सभा को संबोधित किया एवं युथ क्लब भानुप्रतापपुर के सदस्य हिमांशु ठाकुर,प्रेम शर्मा ने समस्त नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युथ क्लब भानुप्रतापपुर के हिमांशु ठाकुर,विवेक डड़सेना,गौरव श्रीवास्तव,वेदप्रकाश सिंहा,कनक राजपूत,आयुष जायसवाल, राहुल साहू,भक्तेश्वर सिंहा, रोमित पटेल,हर्ष शिवहरे,शुभम सिंग,विनय यादव,प्रभजोत धालीवाल,सुमित साहू,अनमोल धामेचा,गौरांक जैन,कुणाल देवांगन,अंकुर दास,ऋतिक पटेल,स्पर्श साहू,वासु पांडे तथा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Khileshwar Netam

मैं खिलेश्नेवर नेताम, Talk India Digital का मुख्य संपादक हूं। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी और सेवा का माध्यम है। वर्षों से मैं निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के सिद्धांतों पर काम करता आ रहा हूं।

Check Also

गुजरात में फाइटर जेट क्रैश एक पायलट की मौत

गुजरात में फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट की मौत; दूसरा गंभीर रूप से घायल

Follow Us गुजरात के जामनगर में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *